AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम के कालिका माता मंदिर में छठ पूजा का भव्य आयोजन संपन्न : DPK ज्वैलर्स परिवार ने उपवासरत महिलाओं के लिए की स्वल्पाहार व्यवस्था

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम, 09 अक्टूबर 2024 श्री कालिका मंदिर, रतलाम में छठ पूजा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें सूर्योदय की पूजा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं एकत्रित हुईं। इस विशेष आयोजन में डीपीके ज्वैलर्स परिवार ने उपवासरत महिलाओं के लिए विशेष स्वल्पाहार की व्यवस्था की।

- Advertisement -

डीपीके ज्वैलर्स के संचालक प्रशांत पोरवाल, सुजय कटारिया ने बताया कि इस अवसर पर करीब 350 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं, जो छठ पूजा के शुभ अवसर पर सूर्योदय की पूजा अर्चना के लिए उपवास रख रही थीं। महिलाओं के लिए की गई इस स्वल्पाहार व्यवस्था ने उन्हें पूजा संपन्न करने में सहूलियत दी और इस प्रकार डी पी के ज्वैलर्स परिवार ने आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

श्री कालिका मंदिर में उपस्थित महिलाओं ने डीपीके ज्वैलर्स परिवार के इस प्रयास की सराहना की और इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

See also  रतलाम के कोमल नगर में भेरुजी का ओटला तोडने से बवाल : बजरंग दल और भाजपा के नेता आक्रोशित - बैठे धरने पर ; ओटले का निर्माण फिर से शुरु, प्रिन्स होटल के मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज
TAGGED:
Share This Article