सरकारी नौकरी: ने RAU कंपाउंडर, नर्स जूनियर ग्रेड के लिए भर्ती निकाली; 15 जनवरी तक कर सकेंगे अप्लाई

विविध

राजस्थान सरकार के आयुर्वेद डिपार्टमेंट ने RAU कंपाउंडर, नर्स जूनियर ग्रेड के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

रतलाम में सीएम ने यादव ने किया 25वें खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ ; सेव, सोना, साड़ी के बाद रतलाम को काश्यप जी ने खेलों में अगाड़ी बनाया – मुख्यमंत्री यादव

  • तीन या चार साल का आयुर्वेद डिप्लोमा/ नर्सिंग में बीएससी की डिग्री।
  • पद के मुताबिक डिग्री मान्य होगी।
  • 31 दिसंबर 2020 तक आयु सीमा के भीतर रहे उम्मीदवार, 31 दिसंबर 2024 को भी आयु सीमा के भीतर ही माने जाएंगे।
  • आयु में छूट राजस्थान सरकार भर्ती 2024-2025 के अनुसार दी जाएगी।
    • जनरल/अन्य राज्य के उम्मीदवार : 600 रुपए
    • ओबीसी /बीसी (बैकवर्ड क्लास) : 400 रुपए
    • एसटी/एससी : 400 रुपए
    • करेक्शन चार्ज : 500 रुपए

    करेक्शन परीक्षा फॉर्म के तीन दिन बाद यानी 18 जनवरी तक किए जा सकेंगे।

    पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार।

    • ऑफिशियल वेबसाइट nursing.rauonline.in पर जाएं।
    • होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
    • रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
    • मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
    • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
    • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।