चंदा जुटाकर 16 करोड़ के लगवाए इंजेक्शन…नहीं हुआ फायदा

न्यूज़ अपडेट विविध

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 4 साल का छयंग नायक SMA टाइप 1 (स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) की बीमारी से पीड़ित है। किसान माता-पिता ने छयंग को चंदा और लकी ड्रा की मदद से 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन लगवाए, लेकिन कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ। वह फिर से पहले जैसी स्थिति में लौट रहा है।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद गरमाई सियासत: भूपेश बघेल ने कहा- PWD विभाग के घोटाले को उजागर किया तो मिली मौत

छयंग नायक के हाथ-पैर काम करना बंद कर दिए हैं। वह बोल भी नहीं सकता, फिर से कमजोर होने लगा है। छयंग के मां-बाप फिर से परेशान होने लगे हैं। उनका कहना है कि बच्चे की जिंदगी ऊपर वाले के हाथ में है। सरकार से भी मदद नहीं मिल रही है। मां कहती हैं कि बेटे को देखकर बहुत दुख होता है।