AAJ24

[state_mirror_header]

रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 32,000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से कर सकेंगे अप्लाई

Aaj 24
By Aaj 24

रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने लेवल 1 के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. योग्य उम्मीदवार 23 जनवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rrbahmedabad.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

- Advertisement -

इस भर्ती के तहत 7वें वेतन आयोग (7th CPC) पे मैट्रिक्स के अनुसार 32,438 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

- Advertisement -

Paytm Third Quarter Reports: 208 करोड़ का लगा झटका, रेवेन्यू 36 फीसदी घटा, जानिए लेटेस्ट अपडेट…

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. PwBD / महिला / ट्रांसजेंडर / भूतपूर्व सैनिक और एससी/एसटी/अल्पसंख्यक/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा.

सबसे पहले rrbahmedabad.gov.in पर जाएं. फिर होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में जाएं. इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें. फिर कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान करें. अब उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट करें. आगे की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट रखें. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस 23 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 22 फरवरी 2025 तय की गई है.

See also  Aaj Ka Rashifal 24 November 2024: आज सूर्य के समान चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, अचानक मिलेगा धन का अपार लाभ, पढ़ें रविवार का राशिफल
Share This Article