भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम। ऊकाला रोड स्थित प्राचीन मंदिर इस बार उपेक्षा का शिकार रहा। मंदिर परिसर में न तो लाइटिंग की कोई व्यवस्था की गई और न ही अन्य आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा गया। रतनपुरी टाइगर ग्रुप ऊकाला चे महाराजा सीमित,समाजसेवी लखन राजवानिया ने कलेक्टर राजेश बाथम और एसपी अमित कुमार मुलाकात कर इस स्थिति पर गंभीर आपत्ति जताई है।
राजवानिया ने बताया कि हर वर्ष धार्मिक आस्था से जुड़े इस प्राचीन स्थल पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आवक होती है, लेकिन इस बार मंदिर समिति की ओर से न तो लाइटिंग की गई और न ही कोई विशेष प्रबंधन किया गया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक आस्थाओं की गरिमा बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर में उचित व्यवस्थाएँ होना आवश्यक है।
लखन राजवानिया ने कलेक्टर और एसपी, मंदिर समिति से मांग की है कि शीघ्र ही मंदिर में लाइटिंग सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े।