शाश्वत हिंदू जागृति: छत्तीसगढ़ में नए दायित्वों की घोषणा, प्रमोद देशपांडे प्रांत मंत्री नियुक्त,,,

Admin
By Admin

शाश्वत हिंदू जागृति में दिए गए नवीन दायित्व,

शाश्वत हिंदू जागृति, एक सनातनी संगठन है जिसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों से प्रबुद्ध सनातनियों की सहभागिता है। विगत 14 सितंबर 2025 को इस संगठन की राष्ट्रीय स्तर पर एक वर्चुअल बैठक हुई जिसमें सनातन धर्म और हिंदुत्व की संरक्षण और जन चेतना के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

- Advertisement -

इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत नागरिकों ने अपना-अपना पक्ष रखा जिसमें जम्मू कश्मीर से तमिलनाडु और गुजरात से प. बंगाल तक सभी प्रांत के सनातनी सम्मिलित हुए और शाश्वत हिंदू जागृति के भारत के साथ ही वैश्विक स्तर पर विस्तार पर चर्चा की गई।

- Advertisement -

शाश्वत हिंदू जागृति के न्यास मंडल, राष्ट्रीय संयोजक श्री राजीव लोचन श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के सहमति से छत्तीसगढ़ प्रांत के लिए निम्नलिखित दायित्व प्रदान किए गए हैं।

प्रमोद देशपांडे(रायपुर) – प्रांत मंत्री, छत्तीसगढ़

प्रकाशपुंज पांडेय(रायपुर) – प्रांत प्रभारी, मीडिया एवं प्रचार, छत्तीसगढ़

अंशुमान अवस्थी(बिलासपुर) – सह प्रांत प्रभारी मीडिया एवं प्रचार, छत्तीसगढ़

यह दायित्व तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होंगे।

उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक, अनुपम उपाध्याय ने मीडिया को दी।

Share This Article