AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम में “एक सूर, एक तिरंगा –गूँजेगा देशभक्ति का स्वर ; स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अभिभाषक समिति कल निकालेंगे तिरंगा यात्रा

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम| स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व 14 अगस्त को अभिभाषक तिरंगा यात्रा समिति रतलाम द्वारा राष्ट्रभक्ति की भावना और राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूरे शहर में देशभक्ति का वातावरण निर्मित होगा और नगरवासी राष्ट्रध्वज के सम्मान में एकजुट होंगे।

- Advertisement -

तिरंगा यात्रा 14 अगस्त 2025 को दोपहर 3.00 बजे जिला न्यायालय परिसर, रतलाम से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला पंचायत तिराहा पर वन्दे मातरम गायन के साथ सम्पन्न होगी। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर देशभक्ति गीत, नारे और तिरंगे के सम्मान में घोष गूँजेंगा ,जिससे माहौल प्रेरणादायी बनेगा।

रैली में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता शामिल होकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रप्रेम और संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संदेश देंगे।अभिभाषक तिरंगा यात्रा समिति का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को और सशक्त करना तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करना है।

See also  स्वास्थ्य मंत्री जी, अस्पताल बंद कर डॉक्टर और कर्मचारियों ने किया मुर्गा पार्टी
Share This Article