AAJ24

[state_mirror_header]

सीएम के काफिले में टैक्सी घुसाने वाले ड्राइवर की मौत

Aaj 24
By Aaj 24

जयपुर , में एक दिन में वीआईपी सुरक्षा में दो बड़ी चूक हुईं। बुधवार (11 दिसंबर) को सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ियों को एक टैक्सी ने टक्कर मार दी। दोपहर तीन बजे अक्षयपात्र सर्किल पर हुए एक्सीडेंट में एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई। वहीं, इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर में महात्मा गांधी अस्पताल में टैक्सी ड्राइवर पवन की भी मौत हो गई। घायल 4 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है।

- Advertisement -

एक घंटे बाद इसी सर्किल से निकले रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कारों के बीच एक सिलेंडर से भरा ट्रक घुस गया। उपराष्ट्रपति लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में आए थे। वहीं, सीएम भी इस कार्यक्रम में जा रहे थे।

- Advertisement -
See also  Article-370 पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में जमकर बवाल, पक्ष-विपक्ष के विधायकों में हाथापाई, फाड़े गए पोस्टर
Share This Article