डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर बने नए अध्यक्ष, समाज में उत्साह का माहौल

Admin
By Admin

चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर नगर का चुनाव संपन्न

चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर नगर उपक्षेत्र रायपुर राज का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस चुनाव में डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

- Advertisement -

नए पदाधिकारियों की सूची –

- Advertisement -

अध्यक्ष – डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर

उपाध्यक्ष – श्री हरि शंकर चंद्राकर

सचिव – श्रीमती किरण चंद्राकर

कोषाध्यक्ष – श्री अनिल चंद्राकर

न्याय कमेटी – श्री लीलाधर चंद्राकर

ट्रस्ट कमेटी – श्री केदार प्रसाद चंद्राकर

शिक्षण समिति – श्री प्रमोद चंद्राकर

संगठन मंत्री – श्रीमती जागेश्वरी चंद्राकर

महिला सदस्य – श्रीमती मनीषा चंद्राकर, डॉ. सरोज चंद्राकर

महिला अध्यक्ष – श्रीमती योगिता चंद्राकर

युवा अध्यक्ष – श्री धर्मेंद्र चंद्राकर

चुनाव प्रक्रिया में श्री प्रभात चंद्राकर एवं खुमेश चंद्राकर ने चुनाव प्रभारी के रूप में भूमिका निभाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के भाई-बहन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक होमोकांत चंद्राकर का विशेष सहयोग रहा।

अध्यक्ष का संदेश

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर ने समाज के विकास और एकजुटता के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।

 

Share This Article