AAJ24

[state_mirror_header]

क्या पता है आपको की फूलन देवी बचपन में भगवान से सवाल पूछने के लिए उनसे मिलना चाहती थी…

Admin
By Admin

फूलन देवी बचपन में भगवान से कुछ सवाल पूछने के लिए उनसे मिलना चाहती थीं- एक सवाल यह पूछना चाहती थीं कि मुझे, मेरी बहनों, भाई और अम्मा-बप्पा को कभी भी भरपेट खाना क्यों नहीं मिलता-

- Advertisement -

फूलन देवी को किसी ने बताया था कि भगवान जंगल में रहते हैं, वह उनसे मिलना चाहती थीं, कई बार जंगल में जाने की कोशिश कीं।

- Advertisement -

वह भगवान से कई सवाल पूछना चाहती थीं-

पहला सवाल यह था कि आखिर बिहारी ( फूलन के पिता का बड़ा सौतेला भाई, जो उनके पिता की सारी जमीन हड़प लिया था) फूलन को, उनकी बड़ी बहन रूक्मिणी को, और कई बार उनकी अम्मा को पीटता क्यों हैं, उन्हें और उनके परिवार को यह सब क्यों बर्दाश्त करना पड़ता

दूसरा सवाल यह था कि क्यों उन्हें और उनके परिवार को भरभेट भोजना नहीं मिलता? जबकि बप्पा-अम्मा रात-दिन काम करते रहते हैं, खटते रहते हैं।

( फूलन देवी का आत्मकथा से)

Sidharth ramu

सिद्धार्थ रामू

See also  अम्बिकापुर : जनजातीय गौरव वर्ष 2025 अंतर्गत “स्वतंत्रता संघर्ष में जनजातियों का योगदान“ विषय पर 19 नवम्बर को राष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन,
Share This Article