समाधान नहीं होने पर 19 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी,,,
सूरजपुर:धान खरीदी व्यवस्था में व्याप्त अव्यवस्थाओं और टोकन प्रणाली से उत्पन्न परेशानियों को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में किसान आक्रोशित नजर आए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज तिवारी के निवास पर एकत्रित होकर किसानों ने अपनी समस्याएं साझा कीं, जिसके पश्चात पंकज तिवारी के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर कार्यालय पहुँचा और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की।
किसानों का कहना है कि वर्तमान टोकन व्यवस्था के तहत धान खरीदी केंद्रों में प्रतिदिन खरीदी की निर्धारित मात्रा बेहद कम है। यदि इसमें तत्काल वृद्धि नहीं की गई, तो कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत से अधिक धान खरीदा जाना संभव नहीं हो पाएगा, जिससे करीब 30 प्रतिशत से अधिक किसान अपनी उपज बेचने से वंचित रह जाएंगे।
किसानों ने यह भी बताया कि ऑनलाइन टोकन प्रणाली ग्रामीण अंचलों के किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। कई गांवों में सर्वर की गंभीर समस्या है, वहीं अनेक किसानों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं होने के कारण टोकन प्राप्त करना लगभग असंभव हो गया है।
किसान प्रतिनिधियों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि किसानों के हित में त्वरित निर्णय लेते हुए धान खरीदी की व्यवस्था को सरल, पारदर्शी और सुचारु बनाया जाए।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो 19 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) को दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
