AAJ24

[state_mirror_header]

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर मंडरा रहा संकट

Aaj 24
By Aaj 24

रायपुर. राइस मिलर्स एसोसिएशन ने अब प्रदेशभर में धान का उठाव नहीं करने का ऐलान किया है. ऐसे में अब छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर संकट मंडरा रहा है. आज रायपुर में हुई आमसभा में प्रदेशभर से राइस मिलर्स शामिल हुए, जिसमें 20 दिसंबर तक लंबित भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर असहयोग आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया. 21 दिसंबर को फिर आमसभा होगी, जिसमें आगामी फैसला लिया जाएगा.

- Advertisement -
See also  पानी सप्लाई किया बंद, मेंटेनेंस चार्ज के लिए रहवासियों को परेशान कर रहा बिल्डर
Share This Article