AAJ24

[state_mirror_header]

मुकेश चंद्राकर हत्या पर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा का बड़ा बयान

Aaj 24
By Aaj 24

रायपुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने नया रंग दे दिया है. उन्होंने इस हत्या के पीछे राजनीतिक षड़यंत्र की चर्चा का जिक्र करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार मेरे पास आए तो मैं उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी तक पहुंचा दूंगा.

- Advertisement -

कर्नाटक में कांग्रेस की जय भीम, जय बापू रैली

- Advertisement -
See also  युवाओं को ‘जहरीला इंजेक्शन’ बेचने वाला फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, पुलिस ने कार से कई किमी किया पीछा
Share This Article