महाराष्ट्र के अकोला जिले में मस्जिद के अंदर महाराष्ट्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष हिदायतुल्लाह पटेल की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार वे मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे. इस दौरान जैसे ही वे नमाज पढ़कर बाहर निकले घात लगाए बैठे हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई.
हिदायतुल्लाह पटेल अकोला जिले में अकोट तालुका के मोहाला गांव की जामा मस्जिद में दोपहर करीब 1 बजे नमाज अदा करने गए थे. वहां पर नमाज पढ़ने के बाद करीब 1:30 बजे बाहर निकले तो इसी दौरान कुछ लोग पहले से ही उनकी लोकेशन लगाए बैठे थे. उन्होंने ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए. जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए.
सीने और गर्दन पर गहरे जख्म
मौके पर मौजूद लोगों ने हिदायतुल्लाह पटेल को खून से लतपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उनके शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए. डॉक्टरों के अनुसार, हिदायतुल्लाह पटेल की गर्दन और सीने में काफी गहरे जख्म रहे. हमला इतना भीषण था कि उनके शरीर से काफी खून बह गया.
फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम जांच में जुटी
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हिदायतुल्लाह पटेल खून से सने कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम ने जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया है. उनकी मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

