AAJ24

[state_mirror_header]

दंतेवाड़ा में CM साय ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Aaj 24
By Aaj 24
रायपुर। दंतेवाड़ा में CM साय ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि बीजापुर से जॉइंट पार्टी ऑपरेशन से लौट रही थी। अंबेली गांव के पास दोपहर करीब सवा 2 बजे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। यह बीते दो साल में राज्य में सुरक्षा बलों पर नक्सलियों का सबसे बड़ा और 2025 का पहला हमला है। विस्फोट इतना भीषण था कि सड़क पर 10 से 12 फीट का गड्‌ढा हो गया।
See also  कोरबा: चैतमा चौकी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवतियों की मौत, चालक गंभीर घायल
Share This Article