दो निर्दलीय पार्षदों के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच विरोध में भाजपा के छोटा बाजार के दोनों पार्षदों के साथ पार्षद प्रत्याशी एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ता हुए लामबंद
50 से ज्यादा भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने संगठन के सभी प्रमुख नेताओं को संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र भेजकर किया इन्हें भाजपा में शामिल नहीं करने की मांग
विरोध में आए भाजपा नेताओं में पूर्व सभापति व महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सुनीता सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारिका जायसवाल सहित दोनों पार्षद, शक्ति केंद्र संयोजक शामिल
चिरमिरी । छोटा बाजार के दो निर्दलीय पार्षदों शालिनी कश्यप एवं रुक्मणि केवट के भाजपा में शामिल होने की सोशल मीडिया में चल रही अटकलों के बीच इनके विरोध में भाजपा के छोटा बाजार के दोनों पार्षदों के साथ पार्षद प्रत्याशी, पूर्व एल्डरमैन एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ता लामबंद हो गए है ।
50 से ज्यादा भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने संगठन के सभी प्रमुख नेताओं को संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र भेजकर इन्हें भाजपा में शामिल नहीं करने की मांग की है । दोनों निर्दलीय पार्षदों के विरोध में आए भाजपा नेताओं में पूर्व सभापति व महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सुनीता सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारिका जायसवाल, छोटा बाजार के दोनों पार्षद रंजीत बंजारे व भागवत, पूर्व एल्डरमैन तारकनाथ घोष, छोटा बाजार के दोनों शक्ति केंद्रों के संयोजक बुद्धदेव लाहिड़ी व विजय साहू, पार्षद प्रत्याशी गंगा सक्सेना, ऊषा भोई एवं धर्मेंद्र सहित भाजपा के कई बड़े चेहरे शामिल है ।
दरअसल ये पूरा बखेड़ा तब खड़ा हुआ, जब चिरमिरी नगर पालिक निगम के सभापति एवं एमआईसी में शामिल होने वाले पार्षदों की चर्चाओं के बीच छोटा बाजार के दोनों महिला निर्दलीय पार्षद अपने पतियों व समर्थकों के साथ रायपुर पहुंची और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में तैरने लगी ।
जिसके बाद चिरमिरी में इनके भाजपा में शामिल होने एवं चिरमिरी नगर पालिक निगम के एमआईसी में इनके शामिल होने की खबरें तैरने लगी । जिसके बाद भाजपा के चिरमिरी के नेताओं में असंतोष फूटने लगा ।
इसी के साथ भाजपा छोटा बाजार के 50 से ज्यादा पदाधिकारी और कार्यकर्ता लामबंद हुए एवं एक संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र भाजपा के संगठन के सभी बड़े नेताओं को भेजकर इन दोनों निर्दलीय पार्षदों के भाजपा में शामिल होने का विरोध किया है ।
भाजपा के संगठन को लिखे गए इस पत्र में कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि नगर पालिका निगम चुनाव 2025 में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ 27 पार्षदों ने जीत हासिल की है । लेकिन नगर निगम चुनाव के परिणाम आए एक माह भी नहीं बीता है, इन दो निर्दलीय पार्षदों को भाजपा में लेने की खबर छोटा बाजार के सभी कार्यकर्ताओं के समझ से परे हैं ।
जबकि इन दोनों निर्दलीय पार्षदों ने अपने अपने वार्ड के पार्षद का चुनाव लड़कर भाजपा के ही प्रत्याशीओ को हराया है । यदि भाजपा में इनका प्रवेश होता है तो कहीं ना कहीं वार्ड क्रमांक 21 एवं वार्ड क्रमांक 22 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी का अपमान होगा ।1002468490
वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद तो कांग्रेसी थे और वह अपनी कांग्रेस पार्टी के ही नहीं हुए तो क्या गारंटी है कि वह भाजपा के विश्वसनीय रहेंगे, जबकि वार्ड क्रमांक 22 के निर्दलीय पार्षद ने भाजपा से बगावत करके चुनाव लड़ा है । यह दोनों निर्दलीय वार्ड पार्षद अपने निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए भाजपा प्रवेश करना चाह रहे हैं, जिसका छोटा बाजार के भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, पार्षद, छाया पार्षद सभी पुरजोर विरोध करते हैं ।
सभी ने भाजपा संगठन से यह मांग की है कि इन दोनों निर्दलीय पार्षदों को भाजपा प्रवेश न कराया जाए जिससे भाजपा की साख व सभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बना रहे ।
वहीं इस संदर्भ में भाजपा के एमसीबी जिला अध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है ।