AAJ24

[state_mirror_header]

CG News : एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Aaj 24
By Aaj 24

राजनांदगांव : जिले के भवरमरा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. घर में तीनों की जली हुई लाश मिली है. सिलेंडर बलास्ट से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौजूद है. मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है.

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, भवरमरा में आज एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. भगवत सिंह 40 साल, तनु सिंह 35 साल और भावीया सिंह 2 साल की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक भागवत, किराना दुकान का चलाता था जबकि महिला गृहणी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

- Advertisement -
See also  IAS नम्रता गांधी जायेंगी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
Share This Article