CG NEWS : रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर फ्लाइट को नहीं मिला एक भी यात्री

Aaj 24
By Aaj 24

रायपुर. फ्लाई बिग ने रायपुर-अंबिकापुर- बिलासपुर फ्लाइट  शुरू करने के बाद उसको तीन दिन से बढ़ाकर छह दिन करने की घोषणा की गई थी. लेकिन अब इस फ्लाइट के संचालन को लेकर कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है. इसके पीछे की वजह संभवतः ये है कि विमानन कंपनी को इस रूट के लिए यात्री नहीं मिल रहे है. सोमवार को आलम ये रहा कि उक्त फ्लाइट को एक भी यात्री नहीं मिला, जिसके बाद अब कंपनी ने इसे 6 दिन के बजाए हफ्ते में 5 दिन चलाने का फैसला किया है.

- Advertisement -

शराब घोटाला केस…8 घंटे तक लखमा से ED की पूछताछ:बाहर निकलकर कहा- लड़ाई अंतिम तक लडूंगा

- Advertisement -

 

Share This Article