AAJ24

[state_mirror_header]

CG NEWS : छत्तीसगढ़-​​​​​​​ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

Aaj 24
By Aaj 24

गरियाबंदै। CG के गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने नक्सलियों को घेरा है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों राज्यों के करीब 300 जवान मौके पर मौजूद हैं।

- Advertisement -

Ratlam News/महापौर की उपस्थिति में शहर विकास पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित ; रीजनल पार्क का एक कोना होगा सिर्फ किताबों के लिए, मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित

- Advertisement -

ओडिशा के नवरंगपुर की ओर से भी जवानों ने घेराबंदी की थी, जिससे नक्सलियों को भागने का मौका नहीं मिला। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि की है।

See also  छत्तीसगढ़: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, आदर्श आचार संहिता लागू
Share This Article