Breaking Korba : कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के तहत हुई गोपाल रॉय सोनी की हत्या .. ड्राइवर सहित दो हिरासत में, मुख्य आरोपी की पुलिस कर रही तलाश…

Aaj 24
By Aaj 24

कोरबा। कहते है जर जोरू और ज़मींन के लिए सब जायज है ठीक इसी तर्ज पर अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल रॉय की हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलिंग से जुड़ता दिख रहा है। सूत्रधार की माने तो गोपाल रॉय का गाड़ी चालाने वाले ड्राइवर और एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी तीसरे की तलाश की जा रही है। पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके इस कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के मामले में संभवतः पुलिस कल खुलासा कर सकती है।

CGPSC घोटाला…टामन सोनवानी का बेटा गिरफ्तार

Share This Article