भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में 17 सितम्बर 2025 को विश्वव्यापी रक्तदान शिविरो का आयोजन किया जाएगा। शिविर भारत के कई नगरों व दुनिया के विभिन्न देशों में आयोजित किए जाएंगे। तेरापंथ युवक परिषद् रतलाम द्वारा शनिवार को रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के बैनर का अनावरण कार्यक्रम रखा गया, जिसमे मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने बैनर का अनावरण किया ।
परिषद् अध्यक्ष मयूर गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्, भारत सरकार के साथ मिलकर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा के नेतृत्व में 362 शाखाओं के माध्यम से आगामी 17 सितंबर 2025 को रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के तहत विश्वव्यापी रक्तदान शिविरो का आयोजन करने जा रही है। परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री अमित नाहटा ने बताया कि गत वर्षों में रक्तदान के क्षेत्र में कई बड़े आयोजनों के साथ परिषद ने विश्व स्तर पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। वर्ष 2022 में हमारी संस्था द्वारा भारत सरकार के साथ मिलकर एक ही दिन में 6000+ रक्तदान शिविरो का आयोजन कर 2.5 लाख यूनिट से अधिक रक्त इकट्ठा कर अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। अपने इन्ही सेवा कार्यों से गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड आदि में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् का नाम दर्ज है।
आठ हजार से ज्यादा शिविर करेंगे आयोजित
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के राष्ट्रीय प्रभारी हितेश भांडिया का कहना हैं कि देश में रक्त की कमी की आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए 17 सितम्बर 2025 को हम भारत सरकार एवं देश और विदेश के विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर विश्व स्तर पर लगभग 8000 से अधिक रक्तदान शिविरो का आयोजन करने जा रहे है।
एमबीडीडी राष्ट्रीय सहप्रभारी सौरभ पटावरी द्वारा संपूर्ण देशवासियों से आह्वान किया गया कि मानवता के इस महायज्ञ में अपनी आहुति अवश्य प्रदान करें। परिषद् मंत्री अभिनव बरमेचा ने बताया कि हमारी परिषद् द्वारा रतलाम मे भी कई स्थानों पर रक्तदान शिविरो का आयोजन किया जाएगा। बैनर अनावरण मे अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् एमबीडीडी राज्यप्रभारी पुनीत भंडारी, पियूष दख, स्थानीय परिषद उपाध्यक्ष अभिषेक मूणत, संगठन मंत्री हितेश वोरा आदि उपस्थित थे
17 सितंबर 2025 को अपने नजदीकी रक्तदान शिविरों पर जाकर रक्तदान जरूर करें