AAJ24

[state_mirror_header]

कल लॉन्‍च होगा Honda Elevate SUV का Black Edition, नए रंग के साथ कीमत में होगी मामूली बढ़ोतरी

Aaj 24
By Aaj 24

भारतीय बाजार में सेडान और एसयूवी सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करने वाली जापानी कार निर्माता Honda Cars की ओर से सात जनवरी 2025 को एसयूवी का नया एडिशन लॉन्‍च किया जाएगा। इसमें किस तरह की खासियत को दिया जा सकता है। इसकी संभावित कीमत क्‍या हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। होंडा की ओर से ऑफर की जाने वाली एसयूवी Honda Elevate के Black Edition को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा।

- Advertisement -

कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स में एसयूवी को स्‍पॉट किया गया था। एसयूवी को पूरे ब्‍लैक कलर में देखा गया था, जिसके बाद इस बात की संभावना बढ़ गई थी कि जल्‍द ही एसयूवी को नए एडिशन के साथ लाने की तैयारी की जा रही है। एसयूवी के रियर में एलीवेट की बैजिंग के नीचे की ओर ब्‍लैक एडिशन का नया बैज दिया जाएगा। होंडा की ओर से एसयूवी के एक्‍सटीरियर के डिजाइन में अन्‍य किसी भी तरह के बदलाव नहीं किया जाएगा।

- Advertisement -

लेकिन इसके अलॉय व्‍हील्‍स और पेंट स्‍कीम को पूरी तरह से ब्‍लैक रखा गया जाएगा। इसके अलावा एसयूवी के एक्‍सटीरियर में ब्‍लैक क्‍लैडिंग को भी दिया जाएगा और इंटीरियर में भी इसी रंग का उपयोग किया जाएगा। एसयूवी के इंजन में किसी भी तरह के बदलाव की उम्‍मीद काफी कम है। इसमें उसी 1.5 लीटर की क्षमता के इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो सामान्‍य तौर पर इसके साथ ऑफर किया जाता है।

इसमें मिलने वाले 1.5 लीटर की क्षमता के इंजन से एसयूवी को 121 पीएस की पावर और 145 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्‍प भी मिलता है।  होंडा एलीवेट की सामान्‍य एक्‍स शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 16.43 लाख रुपये है। अगर इसके ब्‍लैक एडिशन को लाया जाता है तो कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

See also  IND vs ENG 2nd T20I Playing 11: चेन्‍नई में होगी मोहम्‍मद शमी की वापसी! सूर्यकुमार यादव की नजर दूसरी जीत पर
Share This Article