पुलिस का बड़ा संदेश: पुलिस अधीक्षक का वाहन भी नहीं बचा चालान से!

Aaj 24
By Aaj 24

बिलासपुर: यातायात नियमों के उल्लंघन पर अब कोई भी वाहन बच नहीं सकता, चाहे वह वीआईपी का हो या सामान्य नागरिक का। बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के वाहन को ही सिग्नल जंप करने के कारण चालान का सामना करना पड़ा। यह घटना तब सामने आई जब पुलिस अधीक्षक और जिलाधीश बिलासपुर श्री अवनीश शरण एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने कलेक्टर की गाड़ी से जा रहे थे।

- Advertisement -

WhatsApp Image 2024 11 11 at 21.39.32 8bc327c7

- Advertisement -

सत्यम चौक के पास कलेक्टर महोदय का वाहन सिग्नल पार करता हुआ गया, लेकिन पुलिस अधीक्षक के वाहन का चालक सिग्नल रेड होने पर भी बिना रुके आगे बढ़ गया। यह पूरी घटना ITMS (Intelligent Traffic Management System) के कैमरे में कैद हो गई और जैसे ही पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत 2000 रुपये का चालान ऑनलाइन जमा किया और यातायात थाने से रसीद प्राप्त की।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए चालान पटाया और अपने चालक को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा, “ऊपर वाला सब देख रहा है” और इस घटना के माध्यम से यह संदेश दिया कि बिलासपुर पुलिस की नजर में हर वाहन समान है।

बिलासपुर पुलिस का यह संदेश स्पष्ट है कि चाहे कोई भी हो, यदि यातायात नियमों का उल्लंघन होगा, तो कोई भी वाहन बच नहीं सकता। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की कि वे सभी यातायात नियमों का पालन करें ताकि सड़कें सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनी रहें।

Share This Article