Best Fixed Deposit Scheme: जब भी पैसे निवेश करने की बात आती है तो ज्यादातर लोग FD में पैसे निवेश करने के बारे में सोचते हैं. पैसे निवेश करने के लिए FD को सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है क्योंकि इसमें पैसे डूबने का डर नहीं होता. साथ ही मिलने वाला रिटर्न भी फिक्स होता है. इसी वजह से ज्यादातर लोग FD में पैसे निवेश करना पसंद करते हैं.
आज हम आपको वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक ऐसी FD के बारे में बताएंगे, जिसमें निवेश करके वरिष्ठ नागरिक काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसमें निवेश करके वरिष्ठ नागरिक 8 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज पा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं सेंट्रल बैंक की 777 दिन की FD की.
बीजेपी को झटका, पार्षद प्रत्याशी का नामांकन फार्म चुनाव अधिकारी ने किया रिजेक्ट
सेंट्रल बैंक FD स्कीम
सेंट्रल बैंक की 777 दिन की FD में निवेश करके आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस FD में निवेश करके वरिष्ठ नागरिक पूरे 8.05 फीसदी ब्याज दर का रिटर्न पा सकते हैं. वहीं, आम लोग इस FD में निवेश करके 7.55 फीसदी ब्याज दर का रिटर्न पा सकते हैं.
1 लाख के निवेश पर कितना रिटर्न
सेंट्रल बैंक की 777 दिन की FD में अगर वरिष्ठ नागरिक 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो उन्हें मैच्योरिटी पर कुल 1,18,490 रुपए मिलेंगे. वहीं आम लोगों को मैच्योरिटी पर 1,17,260 रुपए मिलेंगे.
इतना ही नहीं, इस FD में लोन की सुविधा भी मिलती है. आप अपनी जमा राशि का 90 फीसदी तक लोन ले सकते हैं, जिस पर ब्याज दर लागू फ्लोटिंग ब्याज दरों से 1 फीसदी ज्यादा होगी.