AAJ24

[state_mirror_header]

विधायक के सुरक्षा गार्ड पर हमला: गाली-गलौज से मना करने पर तीन युवकों ने की मारपीट

Aaj 24
By Aaj 24

रायगढ़। खरसिया विधायक उमेश पटेल के सरकारी आवास के सामने सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात CAF जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शुक्रवार देर रात, गाली-गलौज कर रहे तीन युवकों को मना करने पर जवान विमलेश कुमार को लात-घूसों से बुरी तरह पीटा गया।

- Advertisement -

गुजरात के पोरबंदर में कोस्टगार्ड हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत

- Advertisement -

घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कोडीकला गांव निवासी विमलेश कुमार (32) CAF 8वीं बटालियन, डी कंपनी, पुलिस लाइन उर्दना में आरक्षक के पद पर तैनात हैं। डेढ़ माह पहले उन्हें विधायक उमेश पटेल के खरसिया स्थित आवास नंदेली में सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया था।

Ratlam News/राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ नर्सिंग के जी.एन.एम. पाठ्यक्रम सत्र् 2024-25 में प्रवेश उपलब्ध।

शुक्रवार रात 12 से 3 बजे की ड्यूटी के दौरान, जब विमलेश ने बंगले के सामने गाली-गलौज कर रहे युवकों को रोका

See also  छत्तीसगढ़: IED ब्लास्ट में घायल हुए सुरक्षा बल के 2 जवान
Share This Article