शिविर में 150 से ज्यादा वाहन चालकों ने कराई अपने आंखों की जांच,,,
चिरमिरी । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत चिरमिरी पुलिस ने बड़ा बाजार स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा बढ़ाना और यातायात जागरूकता को बढ़ावा देना है। विशेष रूप से वाहन चालकों की आंखों की जांच पर जोर दिया गया ताकि चालकों की दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान हो सके और समय रहते उनकी आंखों का उचित उपचार सुनिश्चित किया जा सके। ताकि कमजोर नजर के कारण होने वाली संभावित सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

शिविर में स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों का भारी उत्साह देखने को मिला।आयोजन के दौरान लगभग 150 लोगों के आंखों की विस्तृत जांच की गई। जांच के उपरांत जरूरतमंदों को संस्थान की ओर से निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई ।
इस दौरान चिरमिरी थाना प्रभारी ने विजय सिंह ने बताया कि सुरक्षित यातायात के लिए चालक का शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है, जिसमें आंखों की रोशनी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस शिविर के माध्यम से पुलिस ने न केवल सुरक्षा का संदेश दिया, बल्कि सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई है।

