रतलाम के आरोग्यम हॉस्पिटल में गूंजी सफलता की तालियां ; शहर के प्रसिद्ध और वरिष्ठ चिकित्सक डा. तरुणेंद्र मिश्र के डीएम कार्डियोलॉजी के चयन पर शुभकामना समारोह का आयोजन

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम,10अगस्त। शहर के प्रसिद्ध और वरिष्ठ चिकित्सक डा. तरुणेंद्र मिश्र के डीएम कार्डियोलॉजी के लिए चयन होने पर आरोग्यम हॉस्पिटल द्वारा शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया।

- Advertisement -

इस‌ अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव‌ जैन, आरोग्यम हॉस्पिटल के राजेश मूणत, गौरव मूणत, मोहित मूणत सहित चिकित्सक, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक और हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहा।

आरोग्यम हॉस्पिटल की और से डॉ. तरुणेंद्र मिश्र(एमडी) को उनकी असाधारण सेवाओं के लिए साधुवाद‌ दिया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि अपनी विशेषज्ञता, समर्पण और विनम्रता से रतलाम के चिकित्सा जगत में डा. मिश्र ने अल्प समय में बड़ा मुकाम प्राप्त किया है।

आरोग्यं हॉस्पिटल के गौरव मुणत ने कहां कि डॉ मिश्र अब डीएम कार्डियोलॉजी की पढ़ाई के लिए अगले 3 वर्षों के सफर पर जा रहे है। यह खबर आरोग्यम हॉस्पिटल के लिए गर्व के साथ मन को थोड़ा दुख भी देती है। क्योंकि उनके मरीज और हम सभी को उनकी अनुपस्थिति बहुत खलेगी।
लेकिन हमें पूर्ण विश्वास है कि डीएम कार्डियोलॉजी में उनकी विशेषज्ञता भविष्य में रतलाम के असंख्य मरीजों के लिए वरदान साबित होगी।कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में रतलाम नई ऊँचाइयों को छूएगा।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने कहा कि समय का पहिया तेज गति से आगे बढ़ता है। तीन वर्ष यह सुनने में बहुत बड़ा समय लगता है,लेकिन जल्द पूरा हो जाएगा। डीएम कार्डियो के रूप में डॉ मिश्र समाज को और अधिक लाभ पहुँचाएँगे।

उपस्थितजन और अस्पताल स्टाफ ने डॉ. मिश्र को नए अध्याय के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में मीडिया से पत्रकार आरिफ कुरैशी एवं सौरभ कोठारी की विशेष उपस्थिति रही।

Share This Article