अम्बिकापुर : राजापुर रेत खदान की इलेक्ट्रॉनिक नीलामी पूर्ण, सुश्री शिवानी सौन्डिक बनीं अधिमानी बोलीदार  

Admin
By Admin

अम्बिकापुर, 14 नवम्बर 2025

- Advertisement -

जिला सरगुजा प्रशासन द्वारा तहसील मैनपाट अंतर्गत ग्राम राजापुर स्थित रेत खदान (खसरा नंबर 1849, रकबा 3.000 हेक्टेयर) के आबंटन हेतु छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025 के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

- Advertisement -

नीलामी प्रक्रिया 07 नवम्बर 2025 को सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर 13 नवम्बर 2025 शाम 05ः30 बजे तक संचालित हुई, जिसमें कुल 27 बोलीदारों ने भाग लिया। जिला स्तरीय समिति एवं सभी प्रतिभागियों की उपस्थिति में नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया गया।

नीलामी में निर्धारित उच्चतम मूल्य (सिलिंग प्राइस) रुपए 205.00 के विरुद्ध सुश्री शिवानी सौन्डिक, निवासी गोधनपुर, अम्बिकापुर द्वारा रुपए 51.25 की न्यूनतम बोली प्रस्तुत की गई। नियमों के अनुसार न्यूनतम बोली प्रस्तुत करने वाले पात्र प्रतिभागियों में से पोर्टल के माध्यम से लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की गई।

लॉटरी प्रक्रिया दिनांक 14 नवम्बर 2025 को संपन्न की गई, जिसमें सुश्री शिवानी सौन्डिक को राजापुर रेत खदान हेतु अधिमानी बोलीदार घोषित किया गया।चयनित बोलीदार को नियमानुसार आगे की औपचारिकताएं पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया जाएगा।

Share This Article