अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चंद्राकर को उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।
यह सम्मान समारोह छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के.एन. कांडे सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों के कार्यों को सराहा गया।
सम्मान समारोह के दौरान अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि श्री चंद्राकर के कुशल नेतृत्व और नवाचारी दृष्टिकोण से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण वितरण, किसानों को समय पर वित्तीय सहायता तथा डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के विस्तार में उनके योगदान की प्रशंसा की।
श्री चंद्राकर ने सम्मान स्वीकार करते हुए इसे अपनी पूरी टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया और कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक प्रतिबद्धता व जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा। वहीं, प्रबंध संचालक श्री के.एन. कांडे ने सहकारी बैंकिंग से जुड़ी चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में सहकारी बैंकों की भूमिका रीढ़ की हड्डी जैसी है।
समारोह में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी श्री चंद्राकर की सेवाओं की सराहना की। यह सम्मान न केवल जिला सहकारी बैंक के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ता है, बल्कि बैंक कर्मियों के मनोबल को बढ़ाते हुए राज्य की आर्थिक प्रगति को नई गति देने वाला भी साबित होगा।

