भरतपुर–सोनहत, 29 नवम्बर 2025।
कुछ यूट्यूब चैनलों और समाचार पत्रों में पूर्व विधायक गुलाब कमरो के नाम को लेकर प्रसारित भ्रामक सूचनाओं पर प्रशासन ने आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी किया है। प्रशासन ने साफ कहा है कि श्री कमरो के नाम की धर्मजयगढ़ विधानसभा में दिखाई देने वाली गलत प्रविष्टि मात्र तकनीकी त्रुटि थी, जिसे अब पूरी तरह से सही कर दिया गया है।
जारी जानकारी के अनुसार 20 नवंबर 2025 को स्वयं श्री कमरो द्वारा भेजे गए स्क्रीनशॉट के आधार पर तकनीकी गड़बड़ी का पता चला, जिसमें 2003 के ईपिक विवरण का डिजिटाइजेशन बीएलओ ऐप में गलती से विधानसभा क्षेत्र 19 धर्मजयगढ़, भाग 169 में मैप हो रहा था।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 21 नवंबर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ को तकनीकी समाधान हेतु पत्र लिखा। इसके बाद 26 नवंबर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ ऐप में अनमैपिंग सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिसके माध्यम से गलत मैपिंग को हटाते हुए तत्काल सुधार किया गया।
सुधार के बाद श्री कमरो के Enumeration Form का डिजिटाइजेशन, सत्यापन और सही विधानसभा क्षेत्र 01 मनेन्द्रगढ़, भाग संख्या 94 भलौर, सरल क्रमांक 767 में मैपिंग सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।
निर्वाचन कार्यालय ने यह भी स्पष्ट किया कि 04 नवंबर से 04 दिसंबर तक Enumeration Form का वितरण, वापसी और डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया चल रही है। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 09 दिसंबर 2025 को होगा। ऐसे में किसी भी मतदाता का नाम काटे जाने का दावा पूरी तरह गलत, भ्रामक और तथ्यों के विपरीत है।
प्रशासन ने मीडिया और जनता से अपील की है कि बिना पुष्टि के किसी भी प्रकार की सूचना प्रसारित न करें। जारी प्रेस नोट में ऑनलाइन Enumeration Form का सत्यापन स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया है।
