Adani Power Q3 Results: अडानी पावर ने की छप्परफाड़ कमाई, 13 हजार 671 करोड़ रुपए पहुंचा रेवेन्यू…

विविध

Adani Power Q3 Results: थर्मल पावर बनाने वाली अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 2 हजार 940 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ (समेकित शुद्ध लाभ) हुआ है. सालाना आधार पर इसमें 7.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 2 हजार 738 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था.

ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 13 हजार 671.18 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर इसमें 5.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 12 हजार 991 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया. वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से प्राप्त राशि को रेवेन्यू कहा जाता है.

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के दिन ये 5 गलतियां करना पड़ेगा भारी, मां सरस्वती की कृपा से रह जाएंगे वंचित

तिमाही आधार पर 11 प्रतिशत घटा लाभ

दूसरी तिमाही यानी तिमाही आधार पर अडानी पावर के शुद्ध लाभ में 11 प्रतिशत की कमी आई है. जुलाई-सितंबर में कंपनी को 3 हजार 298 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू में 2.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 13 हजार 339 करोड़ रुपए रहा था.

कंसोलिडेटेड प्रॉफिट का मतलब है पूरी यूनिट का प्रदर्शन

कंपनियों के नतीजे दो हिस्सों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड. स्टैंडअलोन में सिर्फ एक सेगमेंट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है,