छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में ACB की रेड:GRP के 3 कॉन्स्टेबल और रिश्वतखोर लेखा अधिकारी के ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

न्यूज़ अपडेट

रायपुर ,छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) लगातार कार्रवाई कर रहा है। रविवार को एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति के दो मामले में 6 जिलों में छापेमारी की है। इनमें गांजा तस्करी में शामिल तीन जीआरपी कॉन्स्टेबल और रिश्वत लेते गिरफ्तार एक लेखा अधिकारी भी शामिल हैं।

दरअसल, ट्रेन में गांजा तस्करी मामले में पूर्व जीआरपी आरक्षकों से जुड़े 8 ठिकानों पर दबिश दी गई। इसके अलावा, कवर्धा जिले के जनपद पंचायत बोड़ला के निलंबित सहायक लेखा अधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर के ठिकानों से लाखों कीमती जेवर और प्रॉपर्टी के पेपर मिले। ACB उन सभी दस्तावजों की जांच कर रही है।

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि, बिलासपुर में गांजा तस्करी करते पकड़े गए जीआरपी के आरक्षक मन्नू प्रजापति, सतोष कुमार राठौर और लक्ष्मण गाइन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया है। उनके घरों और रायपुर-बिलासपुर की 6 टीमों ने बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद और कोंडागांव में छापेमारी की।

तीनों आरोपियों के निवास स्थानों और अन्य जगहों से लाखों रुपए कीमती आभूषण, मकान-जमीन के दस्तावेज, कई बैंक अकाउंट और निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। दस्तावेजों का विश्लेषण और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।