ग्रीन रतलाम, क्लीन रतलाम अभियान के तहत अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट ने किया श्रमदान
भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम/शहर में स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महापौर प्रह्लाद पटेल की पहल “ग्रीन रतलाम, क्लीन रतलाम” के अंतर्गत अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट ने श्रमदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राकेश कुमावत ने बताया कि “साफ़ हाथों से सफ़ाई की पहचान है, स्वच्छता की कडी में पूरा रतलाम है” इस उपलक्ष्य पर रतलाम के शास्त्री नगर में संचालित स्टाफ़ व सभी विद्यार्थियों ने मिलकर श्रम दान किया
इस अवसर पर महापौर प्रह्लाद पटेल, युवा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन, वार्ड पार्षद मनीषा विजय सिंह चौहान, विजय सिंह चौहान व वार्ड संयोजक संतोष कोलम्बेकर आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया महापौर ने अपने उद्बोधन में रतलाम ।शहर को मध्य प्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे भारत देश में स्वच्छता में नंबर वन बनाने का संकल्प करवाया।
अभ्यास कैरियर इन्स्टीट्यूट कि मैनेजिंग डायरेक्टर नीलिमा कुमावत, अनिमेष कुमावत, अजय कुमावत, विकास जैन, नीरज गुप्ता, नंद किशोर जांगिड़, नंद किशोर लवांशी, पुष्कर पाटीदार, राहुल मालवीय, पवन व अभ्यास के सभी विद्यार्थी ने सभी अतिथियों के साथ श्रम दान किया एवं स्वच्छ रतलाम की शास्त्री नगर से शुरूआत की ।