सूरजपुर । 12 दिसंबर 2025 को कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के अध्यक्षता में जिले के सभी नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम नगरीय निकाय के समस्त सीएमओ की उपस्थिति मे निकायों के आय बढ़ाने एवं उन्हे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे कार्य करने हेतु चर्चा की गई। इसके साथ ही क्रमवार द्वितीय बैठक में नगरीय निकाय के पदेन जनप्रतिनिधिगण व जिला प्रशासन के अमले के साथ शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए गहन मंथन किया गया।
नगरीय निकाय के पदेन जनप्रतिनिधिगण व जिला प्रशासन के अमले के साथ संपन्न में हुई बैठक में सूरजपुर शहर स्वच्छ बने और स्वच्छता के प्रति जिले के नगरवासी जागरूक बने इस दिशा मे कार्य करने हेतु व्यापक स्तर चर्चा की गई। जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने पक्ष प्रस्तुत किये गये।
कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने जनजागरूकता के लिए वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार कराने एवं नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियां कराने के निर्देश उपस्थित संबंधितों दिए। प्रशासिक अमले व जनप्रतिनिधियों के बीच सकरात्मक चर्चा हुई जिसमें नगर के सफाई के साथ-साथ, बिजली, पानी व अन्य महत्वपूर्ण मूलभुत विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में राशन कार्ड विषय को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें कलेक्टर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से सहयोग मागते हुए अपील की कि सभी पात्र हितग्राही राशन कार्ड का ई -केवासी कराना सुनश्चित करें।
इसके साथ ही नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, राजस्व वसूली एवं निकाय के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई तथा कलेक्टर सूरजपुर के द्वारा पीएम स्वनिधि हेतु निरंतर कैंप लगाकर पथ विक्रेताओं को उक्त योजना का लाभ दिलाये जाने, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत एसएलआरएम सेंटर में गीला एवं सुखा कचरा पृथकीयकरण किये जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराये जानेे,नगर के महत्वूर्ण सड़को में में स्ट्रीट लाईट हेतु प्रस्ताव प्रेषित किये जाने, राजस्व वसूल शतप्रतिशत किये जाने एवं लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये । साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी विश्रामपुर, जरही एवं भटगांव को एसईसीएल प्रबंधन के साथ अनुविभागीय अधिकारी (रा0) की अध्यक्षता में नगर के सफाई व्यवस्था सुव्यवस्थित किये जाने हेतु बैठक आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये, एवं सूरजपुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ग्राम तथा नगर निवेश के संयुक्त टीम के साथ अवैध निर्माण को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाडे, उपाध्यक्ष श्री शैलेष अग्रवाल, श्री मुकेश गग(पार्षद) अन्य पार्षद गण, समस्त निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सीटी मिशन प्रबंधक, उप अभियंता उपस्थित हुए।
