AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम में विकास की सौगात : महापौर पटेल ने वार्ड क्रमांक 34 में 15 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

IMG 20260130 WA0080

- Advertisement -

रतलाम 30 जनवरी । वार्ड क्रमांक 34 की विभिन्न सड़कों के डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, क्षेत्रिय पार्षद योगेश पापटवाल, पार्षदगण व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।

IMG 20260130 WA0081

महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर बताया कि सन एण्ड साईन स्कूल के पास वाली सड़क, गीता मंदिर के पास वाली तीनो सड़क का डामरीकरण 15 लाख की राशि से किया जायेगा। कार्य पुरा होने पर नागरिकों को आवागमन में सुविधा होने के साथ क्षेत्र स्वच्छ, सुन्दर व विकसित दिखाई देगा।

IMG 20260130 WA0082

उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा नगर व नागरिकों के हित में विकास कार्य करा रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे अपने नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाने हेतु अपना योगदान देवें।

IMG 20260130 WA0083

भूमि पूजन के अवसर पर पार्षद परमानन्द योगी, मंडल महामंत्री निखिल बोरीवाल, वार्ड संयोजक विपिन पोरवाल, निर्मल लुनिया, संदीप व्यास, अनुपम कुशवाह, कशमिरा पाठक, स्नेहलता धाकड़, जयदीप पापटवाल, ललित व्यास सहित क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

See also  Ratlam News/सेंट जोसेफ कान्वेंट ने बिना अनुमति काट डाले हरे भरे पेड़,अभाविप ने किया चक्काजाम,महापौर ने दी प्राचार्य को कड़ी चेतावनी
Share This Article