भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम 29 जनवरी रतलाम के लक्ष्मण पूरा व ऐसे सभी क्षेत्रों में जो अति संवेदनशील और अपराधिक क्षेत्र है जहां हत्या चोरी, चेन चोरी, छेड़खानी, नशाखोरी ,पत्थर बाजी ,चाकू बाजी ,आगजनी,की घटनाएं हो रही है वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं निरंतर पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए

ये मांग वार्ड नंबर 2 की पार्षद कविता सुनील महावर ने एसपी अमित कुमार मुलाकात कर की है उन्होंने बताया कि पूर्व में कई बार हमारे घर पर भी जानलेवा हमला हुआ पत्थर बाजी हुई और वार्ड के कई विभिन्न क्षेत्रों में कई आपराधिक गतिविधियां हो चुकी है ऐसी गतिविधियों को और अपराधियों को पकड़ने के लिए अति आवश्यक है कि सभी ऐसे प्रमुख चौराहा पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जावे ,ऐसे लोगों को भी पकड़ा जाए जो अंधेरे में या चोरी छिपे अपने घरों की गंदगी सड़क नाले नालियों में डालते हैं,जो लोग पीने के पानी को फिजूल बहाते हैं जिस पर नगरपालिका कारवाई करें।
एसपी ने दिया आश्वासन
इस विषय पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एसपी अमित कुमार ने तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारियों को और समस्त संबंधित विभाग को अवगत करवा दिया है जल्द से जल्द वार्ड नंबर 2 के ऐसे क्षेत्रों को चयन करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने व पुलिस गश्त बडाकर अपराधीयो के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।



