AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम प्रेस क्लब ने बनाया कीर्तिमान : म.प्र, छत्तिसगढ़ में बना पहला ISO प्रमाणित प्रेस क्लब,मंत्री काश्यप ने सौंपा प्रमाण पत्र,कलेक्टर एवं एसपी रहे मौजूद

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

- Advertisement -

रतलाम। रतलाम प्रेस क्लब ने नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। अपने सदस्यों के लिए किए जा रहे कार्यों और गुणवत्ता का मानक स्थापित करने के साथ रतलाम प्रेस क्लब पूरे म.प्र, छत्तिसगढ़ और आसपास के राज्यों में भी पहला आईएसओ प्रमाणित प्रेस क्लब बन गया है।

आईएसओ प्रमाणीकरण मिलने पर आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप ने प्रेस क्लब भवन में रिबन काटकर औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर मीशा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंत्री चैतन्य काश्यप, कलेक्टर मीशा सिंह और एसपी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से रतलाम प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान ढ़ोल की थाप और संगीत पर सदस्य जमकर थिरके और नृत्य भी किया।

विश्वसनीयता का प्रतीक आइएसओ प्रमाणपत्र

इस अवसर पर मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि आईएसओ प्रमाणीकरण गुणवत्ता, अनुशासन और विश्वसनीयता का प्रतीक है। इससे रतलाम प्रेस क्लब की जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ जाती हैं। अब प्रेस क्लब को और अधिक सक्रियता से पत्रकारिता की गुणवत्ता बढ़ाने तथा समाज के प्रति अपनी भूमिका को और सशक्त करने की दिशा में कार्य करना होगा।

इसके पहले कार्यक्रम में स्वागत भाषण में रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि आईएसओ प्रमाणीकरण मिलने के साथ ही रतलाम प्रेस क्लब मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ क्षेत्र का पहला आईएसओ प्रमाणित प्रेस क्लब बन गया है। इससे प्रेस क्लब की कार्यप्रणाली को अंतरराष्ट्रीय मानकों की मान्यता प्राप्त हुई है और पत्रकारों के हित में नई जिम्मेदारियां भी जुड़ी हैं। अतिथियों का स्वागत क्लब सचिव यश शर्मा, उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय, सौरभ कोठारी, दिलजीतसिंह मान , कोषाध्यक्ष नीरज शुक्ला ने किया संचालन अदिति मिश्रा ने किया।

See also  Ratlam News/ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का भव्य शुभारंभ ; आईटीआई मैदान पर पांच दिवसीय टूर्नामेंट,देशभर की 16 टीमें ले रहीं भाग,टूर्नामेंट में प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे

रतलाम प्रेस क्लब ने रचा इतिहास

आईएसओ प्रमाणीकरण के साथ ही रतलाम प्रेस क्लब ने पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि केवल एक प्रमाण पत्र नहीं, बल्कि वर्षों से की जा रही अनुशासित, जिम्मेदार और मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता की मान्यता है। रतलाम प्रेस क्लब मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ क्षेत्र का पहला ऐसा प्रेस क्लब बन गया है, जिसे आईएसओ जैसे अंतरराष्ट्रीय मानकों का प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह पूरे संभाग के पत्रकार संगठनों के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में देखा जा रहा है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर रतलाम प्रेस क्लब कार्यकारिणी के सह सचिव हेमंत भट्ट, वरिष्ठ सदस्य दिनेश दवे, चंद्रशेखर सोलंकी, किशोर जोशी, निलेश बाफना, विनोद वाधवा, शुभ दशोत्तर, मानस व्यास, चेतन्य शर्मा, सिकंदर पटेल, धरम वर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्य आरिफ कुरैशी, गोविंद उपाध्याय, अदिति मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष शरद जोशी, दिलीप पाटनी, राजेश मूणत, सुरेंद्र जैन, राजेश जैन, पूर्व सचिव रमेश टांक, अरुण त्रिपाठी सहित वरिष्ठ सदस्य एवं साथी मौजूद रहे।

गीत, शेरो-शायरी के साथ मनाया गणतंत्र दिवस उत्सव

आईएसओ प्रमाणीकरण समारोह के पश्चात प्रेस क्लब के साथियों ने आपसी सौहार्द और उल्लास के वातावरण में गणतंत्र दिवस भी मनाया। इस अवसर पर देशभक्ति गीतों, शेर, गजलों और कविताओं की प्रस्तुति दी गई, जिससे पूरा माहौल राष्ट्रप्रेम और उत्साह से सराबोर हो गया। पत्रकार साथियों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए इस ऐतिहासिक उपलब्धि को रतलाम की पत्रकारिता के लिए मील का पत्थर बताया।

Share This Article