भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम, 13 जनवरी थावरिया बाजार क्षेत्र में लोगों ने निगम कमिश्नर अनिल भाना का घेराव कर दिया और महलवाड़ा से थावरिया बाजार आने वाली रोड के बीच सूरजपौर पर जाम लगा दिया। लोगों के आक्रोश को देखते नगर निगम कमिश्नर अपना शासकीय वाहन छोड़ पैदल ही निकल गए।
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता और वार्ड पार्षद मंगल लोढ़ा, पार्षद प्रतिनिधि रामचंद्र डोई, गोपाल शर्मा आदि ने क्षेत्र में जर्जर सड़क, फूटी पेयजल पाइप लाइन और चोक सीवरेज लाइन को लेकर कई शिकायतें की थी। इसके बाद निगम आयुक्त अनिल भाना मंगलवार सुबह मौके पर निरीक्षण के लिए वहां पंहुचे थे। इस दौरान क्षेत्र के नागरिक भी इकट्ठा हो गए।
रहवासियों ने कमिश्नर को समय पर नलों में पानी नहीं आने, आने पर भी दूषित पानी मिलने, जर्जर सड़क को लेकर शिकायत की। इस आमजन ने बताया कि वार्ड में जो शासकीय नलकूप है उनके भी बिजली कनेक्शन नगर निगम द्वारा काट दिए है। इससे साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। अधिकारी आते है लेकिन सुनते नहीं है।
इस दौरान पूर्व पार्षद मंगल लोढ़ा ने आयुक्त को बताया कि क्षेत्र की पाइप लाइन और सड़क जर्जर है। मंत्री और रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप के समक्ष भी यह समस्या बताई गई है। कुछ महिलाओं ने शिकायत की कि यहां भी इंदौर जितना दूषित पानी आ रहा है और कर्मचारी सुनते नहीं है। सड़क बनवाएं और लाइन सुधरवाएं। बताया जा रहा है कि इस पर आयुक्त ने कहा मंत्रीजी को इसी गली में रुचि क्यों है। पूरे शहर में समस्या है, सभी को दूर किया जा रहा है, यहां भी हल करने में वक्त लगेगा।
मंत्री पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा के पूर्व पार्षद व पूर्व एमआईसी सदस्य मंगल लोढ़ा व अन्य जनप्रतिनिधि गुस्सा हो गए। कमिश्नर को कहा आप मंत्री जी के बारे में इस प्रकार कैसे बोल सकते है। इसी बात को लेकर बहस बढ़ गई। इस दौरान कमिश्नर जाने लगे तो लोगों ने उनका घेराव कर लिया। हंगामा बढ़ने पर नगर निगम के अन्य अधिकारी कमिश्नर को वहां से लेकर गए।
गाड़ी छोड़कर पैदल जाना पड़ा
थावरिया बाजार में कमिश्नर के विरोध के बाद आगे वाले रास्ते पर भी लोगों ने जाम लगा दिया। इससे कमिश्नर अपना वाहन छोड़ कर पैदल ही नगर निगम चले गए। पूर्व पार्षद मंगल लोढ़ा ने बताया कि हमने जनता की समस्या बताई है। लेकिन निगम कमिश्नर का रवैया सही नहीं था। इस कारण रहवासी भी आक्रोशित हुए है।

थावरिया बाजार पानी की टंकी से कुछ ही दूरी पर वार्ड 39 में के रहवासियों ने भी पेयजल की समस्या को लेकर चक्काजाम कर दिया। यहां छोटे बच्चे से लेकर बड़े खाली बर्तन लेकर सड़क पर आ गए। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि क्षेत्र में मंदिर है और शासकीय नलकूप लगा है। लेकिन निगम अधिकारियों ने उसका बिजली कनेक्शन कटवा दिया है। इससे साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। नलो में समय पर पानी नहीं आ रहा है। कई बार नगर निगम में समस्या बता चुके है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। लोगों ने रोड के बीच में बैरीकेड्स भी लगा दिए।

