भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम/सेवावीर परिवार द्वारा प्रति मंगलवार आयोजित की जा रही हनुमान चालीसा पाठ श्रृंखला के अंतर्गत 228वां हनुमान चालीसा पाठ हाट की चौकी स्थित भाम्भी मोहल्ला के श्री हनुमान मंदिर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मकर संक्रांति पर्व को भी परंपरागत रूप से आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के पूजन एवं आरती से हुई। इसके पश्चात श्रद्धालुओं को तिल-गुड़ का वितरण कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी गईं। आयोजन में हनुमान भक्ति के साथ समाज में समरसता, सेवा और संस्कारों का संदेश भी दिया गया।

मकर संक्रांति उत्सव को विशेष गरिमा संत महापुरुषों की उपस्थिति से प्राप्त हुई। कार्यक्रम में अखंड ज्ञान आश्रम के स्वामी देवस्वरूपानंद जी महाराज, अड़वानिया से स्वामी आनंदगिरि जी महाराज, नरसिंहगढ़ से स्वामी नरेंद्रगिरि जी महाराज, उज्जैन से स्वामी सेवानंद जी महाराज एवं महर्षि संजय दवे जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। संतों के आशीर्वचनों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया।
इस अवसर पर संत आनंदगिरि जी महाराज के सानिध्य में आगामी 19 जनवरी से रतलाम नगर में प्रारंभ होने वाले 51 कुंडीय शिवशक्ति यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने का आह्वान समाजजनों से किया गया।
कार्यक्रम में सेवावीर परिवार के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने सहभागिता की। आयोजन ने धर्म, संस्कृति और सामाजिक समरसता के भाव को और अधिक मजबूत किया, साथ ही युवा पीढ़ी को सनातन परंपराओं से जोड़ने का संदेश भी दिया।

