सूरजपुर। श्री श्याम सेवा समिति सूरजपुर के तत्वावधान में बाबा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन 2 जनवरी को रंगमंच मैदान में नगर पालिका के 20 हजार वर्गफुट के टेनसाइल डोम के नीचे किया जा रहा है।
आयोजन को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के लिए समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं, जिससे पूरा नगर श्याम भक्ति के रंग में रंग गया है। महोत्सव में श्याम जगत के ख्यातिप्राप्त भजन प्रवाहकों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी। मुख्य आकर्षण के रूप में दिल्ली की शीतला पाण्डेय, कलकत्ता की पूजा नथानी तथा अनमोल-शुभम (कलकत्ता) की जोड़ी बाबा श्याम के गुणगान से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेगी। वहीं पप्पू महाराज के पावन सानिध्य में राहुल अग्रवाल द्वारा शीश सेवा प्रदान की जाएगी।
द्वितीय संस्करण के इस महोत्सव में बाबा के अलौकिक श्रृंगार, फूलों से सजे भव्य दरबार, इत्र वर्षा, श्याम रसोई और “बाबा का खजाना” के रूप में विशेष ड्रॉ का आयोजन श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगा। बाबा के दरबार को विशेष रूप से सजाने के लिए कलकत्ता के अनुभवी दरबार सेवकों को आमंत्रित किया गया है, जो फूलों और साज-सज्जा से दरबार को भव्य रूप दे रहे हैं। एक माह से चल रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आयोजन को सफल बनाने में सुनील अग्रवाल, पप्पल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अमित रोहिल्ला, पवन अग्रवाल, रोहित गर्ग, रूपेश मित्तल, रवि अग्रवाल, राकेश बंसल, प्रियांशु जैन, सचिन अग्रवाल, रवि पाण्डेय, विक्की कुमार, राहुल पाण्डेय, सुमित रोहिल्ला, प्रियांश मित्तल, अंश मित्तल, आशीष, यश अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल सहित श्री श्याम सेवा समिति के सदस्य और श्याम प्रेमी जी-जान से जुटे हुए हैं। आयोजन समिति के अनुसार, पूरा नगर बाबा श्याम की भक्ति में सराबोर रहेगा और श्याम प्रेमियों को इस भव्य संकीर्तन महोत्सव का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार था, जो अब साकार होने जा रहा है।

