अनिल फिरोजिया ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आज क्यों सनातन धर्म ओर हिन्दू धर्म की याद आ रही है. जब उनकी ही पार्टी के नेता बाबरी मस्जिद की नींव की बात कर रहे थे, तब उनका हिंदू प्रेम कहां गया था.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल के मंदिर की तर्ज पर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में मंदिर बनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में महाकाल मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा. वहीं ममता बनर्जी के बयान के बाद उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है.
‘बाबरी मस्जिद की नींव की बात करते समय हिंदू प्रेम कहां था’
उज्जैन की तर्ज पर सिलीगुड़ी में महाकाल मंदिर बनाने को लेकर बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है. अनिल फिरोजिया ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आज क्यों सनातन धर्म ओर हिन्दू धर्म की याद आ रही है. जब उनकी ही पार्टी के नेता बाबरी मस्जिद की नींव की बात कर रहे थे, तब उनका हिंदू प्रेम कहां गया था. तब क्यों ना उन्हीं के पार्टी के नेता को बर्खास्त किया गया? उनके खिलाफ क्यों नहीं मोर्चा खोला. इस पर सवाल खड़ा होता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आज महाकाल की याद आ रही है. पहले याद क्यों नहीं आई, जब टीएमसी के नेता ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा की थी.’
‘जनवरी के दूसरे हफ्ते में होगा मंदिर का शिलान्यास’
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर मंदिर बनेगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में शिलीगुड़ी में बाबा महाकाल के मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा.

