AAJ24

[state_mirror_header]

दिग्विजय सिंह ने PM मोदी की पुरानी फोटो शेयर कर RSS की तारीफ की, सियासी बवाल मचने पर दी सफाई, जानिए क्या कहा

Admin
By Admin

दिग्विजय सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद सियासी बवाल मच गया है. दिग्विजय की पोस्ट के अलग-अलग सियासी मायने निकाले जा रहे

- Advertisement -

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं. दिग्विजय सिंह की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासत गरम हो गई है. दिग्विजय सिंह ने लालकृष्ण आडवानी के साथ पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर शेयर की. इस पोस्ट में दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और आरएसएस के संगठन की तारीफ की. जिसके बाद से ही सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है.

- Advertisement -

‘संघ और BJP का कार्यकर्ता जमीन में बैठककर CM और PM बना’

दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘QUORA Site पर मुझे ये चित्र मिला. बहुत ही प्रभावशाली है. किस प्रकार आरएसएस का जमीनी स्वयं सेवक और जनसंघ बीजेपी का कार्यकर्ता नेताओं के चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बना. यह संगठन की शक्ति है. जय सिया राम!’

See also  Ratlam News/सेंट जोसेफ कान्वेंट ने बिना अनुमति काट डाले हरे भरे पेड़,अभाविप ने किया चक्काजाम,महापौर ने दी प्राचार्य को कड़ी चेतावनी
Share This Article