सूरजपुर । शासन के महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में प्रगति की निरंतर समीक्षा राज्य कार्यालय से की जा रही है। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री विजेंद्र सिंह पाटले के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देश में जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में आवास चौपाल के माध्यम से हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए प्रेरित किए जाने का कार्य किया जा रहा है।
सुशासन सप्ताह के तहत जिले में अब तक 350 से अधिक जगहों पर आवास चौपाल आयोजित कर लगभग 10000 हितग्राहियों से समन्वय स्थापित किया जा चुका है।
इसी अनुक्रम में आज जिले के कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत बंजा में सेक्टर बनाकर आवास चौपाल आयोजित किया गया। उक्त चौपाल में हितग्राहियों से वन टू वन चर्चा कर आवास नहीं बनाने के कारणों से अवगत हुए। सेक्टर में उपस्थित संबंधित ग्राम पंचायत बंजा, सोनपुर शि, खड़गवां, जूर, शिवप्रसादनगर, कुसमुसी एवं भंवराही के सरपंचों ने पीएम आवास निर्माण में अपनी भूमिका के बारे में संक्षेप में बताया।
कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने कहा कि पीएम आवास के निर्माण की निगरानी राज्य कार्यालय से निरंतर हो रही है। शासन आपसे अपील करता है कि आपको अगर आवास की स्वीकृति मिली है तो आप बिना विलंब किए आवास को पूर्ण करा लीजिए। आज के समय में सारी चीजें कंप्यूटरीकृत हो चुकी है ।
योजनाओं का लाभ भी शासन के एक क्लिक पर है।
आवास के स्वीकृति दिनांक से लेकर आपके निर्माण पूर्ण करने तक की पूरी जानकारी है। जो ग्राम पंचायत जल्दी आवास पूर्ण कर रहे है, वहां पर प्रतीक्षा सूची से नाम जल्दी आ रहे है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजेंद्र सिंह पाटले ने कहा कि सेक्टर में विगत 2 वर्षों के कार्य को देखे तो 325 हितग्राहियों के आवास पूर्ण होने लंबित है इन हितग्राहियों को जल्द आवास पूर्ण करना चाहिए, ताकि हाल में सर्वे हुए सूची से नामों को स्वीकृति प्रदान की जा सके।
चौपाल में उपस्थित हितग्राहियों में से 6 माह के भीतर अच्छा और जल्दी आवास पूर्ण करने वाले शिवप्रसादनगर के श्री शिवधारी/शंकर, भंवराही के श्रीमती बेलसिया/इंद्रपाल एवं बंजा के श्री घनश्याम/कलेश्वर को उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही श्री घनश्याम के आवास पर जाकर विधिवत पूजा पाठ करते हुए, आवास में गृह प्रवेश कराया गया।
