सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस द्वारा लगाए गए नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी को समाज के प्रबुद्धजनों से लेकर युवाओं तक ने सराहना की है। वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल गोयल ने कहा कि जनता नए आपराधिक कानूनों के प्रति कम जागरूक है, ऐसे में पुलिस की यह पहल बेहद लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि नए कानूनों में एकरूपता और कड़ाई लाई गई है, जो आम जनता के हित के लिए महत्वपूर्ण है।
वरिष्ठ पत्रकार ओंकार पाण्डेय ने प्रदर्शनी को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन और भी होने चाहिए ताकि नए कानूनों की जानकारी हर नागरिक तक पहुंच सके। उन्होंने सुझाव दिया कि लोगों की बढ़ती रुचि को देखते हुए प्रदर्शनी को पाँच दिन और बढ़ाया जाना चाहिए।
नगर पालिका उपाध्यक्ष शैलेष अग्रवाल ने कहा कि यह पहल युवाओं और नागरिकों में कानूनी जागरूकता बढ़ाने में कारगर साबित होगी। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी सिंह ने इसे उत्कृष्ट आयोजन बताते हुए कहा कि इससे युवा पीढ़ी को नए कानूनों की बारीकियों को समझने का अवसर मिल रहा है।
प्रदर्शनी में नागरिकों, युवाओं और छात्रों की लगातार बढ़ती भीड़ यह साबित करती है कि पुलिस की यह जागरूकता पहल बेहद सफल रही है।



