AAJ24

[state_mirror_header]

पनिका समाज के सामुदायिक भवन का उद्घाटन, मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल और महापौर राम नरेश राय रहे उपस्थित

Admin
By Admin

रिपोर्ट: अंजन मुखर्जी, छोटा बाजार, चिरमिरी.

20 नवंबर की शाम करीब 8:30 बजे चिरमिरी छोटा बाजार स्थित मारिया स्कूल के पास पनिका समाज के लिए निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल और महापौर राम नरेश राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पनिका समाज के लोगों के साथ 19 नंबर वार्ड पार्षद भागवत निर्मलकर, पार्षद मोहम्मद इकराम, राजु नायक और 21 नंबर वार्ड की पार्षद शालिनी कश्यप सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

See also  राजनैतिक व्यंग्य-समागम : एक अच्छा लड़का धरमेन्दर : विष्णु नागर...
Share This Article