पूर्व गृहमंत्री व राज्य वन विकास निगम के चेयरमैन राम सेवक पैकरा रहे मौजूद
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का जिला स्तरीय समापन धूमधाम से हुआ, जहां पूर्व गृह मंत्री व राज्य वन विकास निगम चेयरमैन रामसेवक पैकरा ने शिरकत कर प्रदेश की 25 साल की विकास यात्रा को सलाम किया। ‘यह सिर्फ उत्सव नहीं, हमारी माटी-मेहनत-संस्कृति की पहचान है’। श्री पैकरा ने जोरदार लहजे में कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा रजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग व सामाजिक न्याय में मील के पत्थर गाड़े, जो देश के अग्रणी राज्यों की मिसाल हैं। कला-संस्कृति के संरक्षण से राज्य की पहचान और चमकी उन्होंने प्रदेशवासियों से आव्हान किया कि हम सब मिलकर आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ को विकास और समृद्धि की नई ऊँचाइयों तक लेकर जाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने की। उन्होंने कहा, ‘राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की आत्मा है- अतीत की गाथा, वर्तमान की उपलब्धियां व भविष्य की उम्मीदें जोड़ता है।’ 25 सालों में गांव- गांव तक विकास की रोशनी पहुंची, जो पूरे देश के लिए प्रेरणा है। ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ के संकल्प को साकार करना है।
जनता का जलवा: नृत्य-गीत से झूमे सूरजपुरवासी
कार्यक्रम में हजारों की भीड़ उमड़ी, जहां स्थानीय कलाकारों ने सुआ-करमा नृत्य व रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल बांध दिया। सरगुजा संभाग के सुपरस्टार गायक सुनील मानिकपुरी ने ‘हमर पारा तुहर पारा’ स्टाइल में गीतों की बौछार कर दीर्घा मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों के डांस व लोक प्रदर्शनों ने तालियां बटोरीं।
प्रदर्शनी में कमाल: इनोवेशन से चहक उठे स्टॉल
रामानुजनगर हाईस्कूल के बच्चों ने मक्का छीलने मशीन, बिना बिजली का ट्रेडमिल, मूंगफली दाने निकालने यंत्र व नारियल फोड़ने टूल जैसे 4 जीवंत मॉडल दिखाकर सबको हैरान कर दिया। खाद्य विभाग ने धान क्रांति का लाइव शो चलाया- खेत से कटाई, किसान पंजीकरण, खरीदी, भंडारण, मिलिंग से उचित मूल्य दुकानों तक चावल वितरण का पूरा चक्र का माडल, जिसमें आदिम जाति सहकारी समितियों व वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन की भूमिका ने किसानों को गर्व महसूस कराया।
विशेष अतिथि बतौर जनप्रतिनिधियों- अधिकारियों की रही मौजूदगी
समापन समारोह में विशेष अतिथि बतौर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सिंह, रेड क्रॉस चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक रहें। इनके साथ ही कलेक्टर एस. जयवर्धन, एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर, सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा व एसडीएम शिवानी जायसवाल ने शिरकत किया।
