अम्बिकापुर। गांधीनगर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग बाइक चोरी के मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो मुख्य आरोपी तथा तीन खरीदार शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार चोरी की बाइकों को जब्त किया है, जिनकी कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई गई है।
पहला मामला 1 अक्टूबर 2025 का है, जिसमें डिहलराम टेकाम ने विशाल मेगा मार्ट पार्किंग से अपनी हीरो एचएफ डीलक्स बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दूसरा मामला 22 अक्टूबर 2025 का है, जिसमें नीतू सिदार ने अपने घर के आंगन से एक्टिवा स्कूटी चोरी होने की शिकायत की थी। दोनों मामलों में पुलिस ने धारा 303(2) BNSS के तहत प्रकरण दर्ज किया था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने दिलभदर यादव के साथ बाइक चोरी करने की बात कबूल की। चोरी की गई बाइकों को धमेंद्र यादव उर्फ विक्कू,राजकुमार बड़ा और निरंजन मंडल को बेचे जाने की जानकारी मिली। पुलिस ने इनके पास से चार चोरी की बाइकों को जब्त किया।
पूछताछ में राहुल ने मिशन अस्पताल, सूरजपुर कलेक्टर कार्यालय एवं तुर्रापानी क्षेत्र से बाइक और स्कूटी चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5) एवं 61(2) BNSS जोड़ते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल, साइबर सेल प्रभारी विवेक सेंगर, एसआई नवल दुबे, एएसआई अजीत मिश्रा सहित पुलिस टीम के जवान शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि वाहन चोरी पर रोक लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा।
