AAJ24

[state_mirror_header]

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ सिलफिली के एनएच 43 पर स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में 16 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन

Admin
By Admin

सूरजपुर । 4 नवंबर 2025 को

- Advertisement -

सिलफिली के एन एच 43 पर स्थित श्री श्री राधा गोविन्द मंदिर में परम् आराध्य गुरुदेव श्री श्री मन मदन मोहन ब्रजवासी गोस्वामी जी के तिरोधान दिवस एवं रास पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सोलह प्रहर अखंड हरि नाम संकीर्तन समारोह का बहुत उत्साह और कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ किया गया ।

- Advertisement -

इस कार्यक्रम में महिलाये और बच्चे भी शामिल हुए। यह कलश यात्रा श्री श्री राधा गोविन्द मंदिर से निकल के सिलफिली बंगालीपारा मंदिर से पानी भरकर सभी महिलाये और बच्चों ने अपने सिर में कलश को रखकर पैदल यात्रा करते हुए पुनः राधा गोविन्द मंदिर में प्रस्थान किया । यह हरिनाम संकीर्तन पिछले 42 वर्ष से हो रहा है ।

बहुत दूर दूर से सभी श्रद्धालू भारी संख्या में आते है । गायक और गायिका भी बहुत दूर दूर से आते है जैसे बलरामपुर, उड़ीसा, कोलकाता, महाराष्ट्र । और दूर से आये सभी श्रद्धालू और गायक और गायिकाओ का रहने और भोजन की व्यवस्था भी मंदिर समिति के सौजन्य से होती है ।

See also  IND vs PMXI: पिंक बॉल मैच में चमके शुभमन गिल, चोट के बाद वापसी करते हुए जड़ा उम्दा अर्धशतक
Share This Article