सूरजपुर । 4 नवंबर 2025 को
सिलफिली के एन एच 43 पर स्थित श्री श्री राधा गोविन्द मंदिर में परम् आराध्य गुरुदेव श्री श्री मन मदन मोहन ब्रजवासी गोस्वामी जी के तिरोधान दिवस एवं रास पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सोलह प्रहर अखंड हरि नाम संकीर्तन समारोह का बहुत उत्साह और कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ किया गया ।
इस कार्यक्रम में महिलाये और बच्चे भी शामिल हुए। यह कलश यात्रा श्री श्री राधा गोविन्द मंदिर से निकल के सिलफिली बंगालीपारा मंदिर से पानी भरकर सभी महिलाये और बच्चों ने अपने सिर में कलश को रखकर पैदल यात्रा करते हुए पुनः राधा गोविन्द मंदिर में प्रस्थान किया । यह हरिनाम संकीर्तन पिछले 42 वर्ष से हो रहा है ।
बहुत दूर दूर से सभी श्रद्धालू भारी संख्या में आते है । गायक और गायिका भी बहुत दूर दूर से आते है जैसे बलरामपुर, उड़ीसा, कोलकाता, महाराष्ट्र । और दूर से आये सभी श्रद्धालू और गायक और गायिकाओ का रहने और भोजन की व्यवस्था भी मंदिर समिति के सौजन्य से होती है ।

