भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम में प्रकाश सवारियां व मां गायत्री हॉस्पिटल द्वारा निकाली गई केदारेश्वर विशाल पैदल यात्रा का सौरभ शर्मा मित्र मंडल द्वारा दो बत्ती के विशाल चौराहे पर भव्य स्वागत – अभिनन्दन किया गया
स्वागत के के अंत में भाजपा के नेता सौरभ शर्मा ने उपस्थित सभी मित्रों, बंधुओं, समर्थकों और आयोजकों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर भाजपा नेता सौरभ शर्मा,पार्षद शक्तिसिंह राठौर, समाज सेवी अमन जैन सिसोदिया, वैभव उपाध्याय, प्रदीप अग्रवाल, युवा मोर्चा अंबेडकर मंडल जयेश जाजोरिया, कुशवा भाऊ मंडल अध्यक्ष, चिराग असरानी, अंबेडकर मंडल उपाध्यक्ष धर्म जी, आशुतोषसिंह चंद्रावत, प्रेम चौधरी, नारायणदास बैरागी, रुद्र नेका आदि मित्र मौजूद थे