रतलाम में सेवा का सार्थक उदाहरण ; जैन सोशल ग्रुप सेन्ट्रल ने वितरित किए स्कूल बैग,लायन्स ज्ञानदीप दृष्टिहीन जन विद्यालय में

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम, 30 जुलाई 2025 – जैन सोशल ग्रुप सेन्ट्रल, रतलाम द्वारा लायन्स ज्ञानीदीप दृष्टिहीन जन विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए। यह सेवा कार्य ग्रुप के अध्यक्ष आशीष लुनिया के सहयोग से संपन्न हुआ।

- Advertisement -

श्री आशीष लुनिया ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा:

यह आप सभी के सपनों को थामने की एक छोटी सी कोशिश है। आप जैसी संकल्पशक्ति और साहस हर किसी में नहीं होता। मेरी दिली कामना है कि आप में से हर एक विद्यार्थी न सिर्फ रतलाम, बल्कि पूरे देश में अपनी प्रतिभा और मेहनत से एक नई पहचान बनाए। आज आपसे मिलकर मैं कह सकता हूँ , दृष्टि नहीं, दृष्टिकोण सबसे बड़ा सामर्थ्य है। और आप सब उस शक्ति के उदाहरण हैं।”

इस आयोजन में विद्यालय के चेयरमैन लायन सुनील जैन ने बताया कि यह विद्यालय इस वर्ष अपनी स्थापना के सिल्वर जुबली वर्ष पूर्ण कर रहा है। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा

ऐसे समय पर जब हम 25 वर्षों के इस गौरवशाली सफर को देख रहे हैं, तब आशीष लुनिया जी और जैन सोशल ग्रुप सेन्ट्रल, रतलाम का यह सहयोग हमारे लिए न केवल समर्थन है, बल्कि आप सभी का आना इन बच्चों के मनोबल को और बढ़ाता है।”

आयोजन की शुरुआत ज्ञानीदीप दृष्टिहीन जन विद्यालय विद्यार्थि भव्यराज सिंह के मधुर स्वागत गीत से हुई जो कि हर किसी के मन को छू गया ।लायन्स क्लब पूर्व अध्यक्ष लायन गोपाल जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा, शिक्षा के क्षेत्र में दृष्टिहीन बच्चों के लिए जो कार्य जैन सोश्यल ग्रुप सेन्ट्रल और अध्यक्ष आशीष लुनिया द्वारा किया जा रहा है वह बेहद सराहनीय है ।

इस अवसर पर ज़ोन कोऑर्डिनेटर श्री निर्मल मेहता ने भी अपने आशीर्वचनों के माध्यम से विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और जैन सोशल ग्रुप सेन्ट्रल की इस पहल की सराहना की।

इस अवसर पर ग्रुप सदस्यों द्वारा भोजन वितरित किया गया। आभार ग्रुप सचिव अभय कोठारी ने व्यक्त किया।

इस आयोजन में सचिव श्री अभय कोठारी, सह-सचिव श्री चित्तरंजन लुणावत, कोषाध्यक्ष श्री राजेन्द्र गादिया, श्री गुणवंत पिरोदिया, पूर्व अध्यक्ष श्री प्रफुल लोढा, श्री मनोज कटारिया, श्री राजेन्द्र लुणावत, एवं प्रचार सचिव श्री मनोज लोढा और लायन्स पूर्व अध्यक्ष लायन सुलोचना शर्मा व कुलदीप द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों की मुस्कुराहट और समूह सदस्यों के साथ हुए आत्मीय संवाद के साथ हुआ, जिसने यह स्पष्ट कर दिया कि सेवा केवल दान नहीं, आत्मा से जुड़ाव है।

Share This Article